- Technology and Innovation Updates

Latest Technology News on mobile phones in India. Read news on computer, apps, games, gadgets and other personal tech.Get latest Technology news from the top sources for the Indian Technology Industry.

Breaking



Thursday, 6 December 2018

ऑफिशल वेबसाइट पर चेक करें नोटिफिकेशन, फिर करें आवेदन
नई दिल्‍ली
आंध्र प्रदेश डिस्ट्रिक्‍ट सिलेक्‍शन कमिटी 2018 ( AP DSC 2018) ने टीचर इलिजिबिलिटी टेस्‍ट (TET) परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को अपनी ऐप्लिकेशन में करेक्‍शन करने का मौका दिया था। आज करेक्‍शन करने की आखिरी तारीख समाप्‍त हो रही है। आज यानी 6 दिसंबर को रात के 12 बजे तक आप अपनी ऐप्लिकेशन में करेक्‍शन कर सकते हैं।

आंध्र प्रदेश के स्‍कूल एजुकेशन विभाग ने कैंडिडेट्स को अपनी डीटेल्‍स को फिर से चेक करके सही करने का मौका दिया है। AP DSC ने 30 नवंबर को ही करेक्‍शन करने के लिंक को ऐक्टिवेट कर दिया था।

आंध्र प्रदेश के स्‍कूल एजुकेशन विभाग की कमिश्‍नर के संध्‍या रानी ने बताया, 'कैंडिडेट्स द्वारा ऐप्लिकेशन में करेक्‍शन करने की रिक्‍वेस्‍ट भेजने के बाद यह हमने यह फैसला लिया है। कैंडिडेट्स द्वारा करेक्‍शन की प्रॉसेस पूरी करने के बाद उनके रजिस्‍टर्ड मेाबाइल नंबर पर पुष्टिकरण का एक एसएसएस आएगा।'

विभाग का कहना है कि करेक्‍शन वाली प्रॉसेस पूरी हो जाने के बाद कैंडिडेट्स को अपने लिए एग्‍जाम सेंटर चुनने की प्रक्रिया से भी गुजरना होगा। कमिश्‍नर ने बताया कि नाम, ई-मेल आईडी जैसी चीजों को लेकर भी करेक्‍शन के लिए प्रॉसेस को किया जा सकता है।

इससे पहले APDSC ने टीईटी के एग्‍जाम की डेट्स को भी आगे बढ़ाने की घोषणा की थी। पहले यह एग्‍जाम 6 दिसंबर से होने वाले थे, जो कि अब 24 दिसंबर से होंगे। एग्‍जाम की डेट को आगे बढ़ाने का फैसला कैंडिडेट्स के निवेदन पर लिया गया है। कई कैंडिडेट्स ने शिक्षा विभाग और मानव संसाधन विभाग में जाकर यह रिक्‍वेस्‍ट की है कि उन्‍हें परीक्षा की तैयार करने के लिए और समय दिया जाए और एग्‍जाम की डेट को और आगे बढ़ाया जाए।

   
  • ऑफिशल वेबसाइट पर चेक करें नोटिफिकेशन, फिर करें आवेदन

    सरकारी नौकरी के लिए काफी समय से तैयारी कर रहे अभ्‍य‍र्थियों के लिए कई विभागों में आवेदन के लिए नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। अगर आपको अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है तो आप इन वेकन्‍सीज के बारे में ऑफिशल वेबसाइट से सारी डीटेल्‍स चेक करके आवेदन कर सकते हैं। यहां देखें वेकन्‍सीज...

  • ऑफिशल वेबसाइट पर चेक करें नोटिफिकेशन, फिर करें आवेदन

    पद का नाम: उत्तर प्रदेश हायर जूडिशल सर्विस

    पदों की संख्या: 59

    आखिरी तारीख: 14 दिसंबर

    वेबसाइट: allahabadhighcourt.in

  • ऑफिशल वेबसाइट पर चेक करें नोटिफिकेशन, फिर करें आवेदन

    पद का नाम: जूडिशल सर्विस

    पदों की संख्या: 50

    आखिरी तारीख: 22 दिसंबर

    वेबसाइट: delhihighcourt.nic.in

  • ऑफिशल वेबसाइट पर चेक करें नोटिफिकेशन, फिर करें आवेदन

    पद का नाम: मैनेजर

    पदों की संख्या: 20

    आखिरी तारीख: आज (6 दिसंबर)

    वेबसाइट: www.sbi.co.in

  • ऑफिशल वेबसाइट पर चेक करें नोटिफिकेशन, फिर करें आवेदन

    पद का नाम: वित्तीय अधिकारी और स्टाफ नर्स समेत कई पद

    पदों की संख्या: 229

    आखिरी तारीख: कल (7 दिसंबर)

    वेबसाइट: nscbmc.ac.in

  • ऑफिशल वेबसाइट पर चेक करें नोटिफिकेशन, फिर करें आवेदन

    पद का नाम: सहायक ग्रेड-3

    पदों की संख्या: 49

    आखिरी तारीख: 14 दिसंबर

    वेबसाइट: www.mponline.gov.in

  • ऑफिशल वेबसाइट पर चेक करें नोटिफिकेशन, फिर करें आवेदन

    पद का नाम: लीगल असिस्टेंट

    पदों की संख्या: 15

    आखिरी तारीख: 15 दिसंबर

    वेबसाइट: gujarathighcourt.nic.in

  • ऑफिशल वेबसाइट पर चेक करें नोटिफिकेशन, फिर करें आवेदन

    पद का नाम: लेक्चरर

    पदों की संख्या: 833

    आखिरी तारीख: 11 दिसंबर

    वेबसाइट: ssbodisha.nic.in

  • ऑफिशल वेबसाइट पर चेक करें नोटिफिकेशन, फिर करें आवेदन

    पद का नाम: असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर

    पदों की संख्या: 519

    आखिरी तारीख: 15 दिसंबर

    वेबसाइट: www.cisf.gov.in

  • ऑफिशल वेबसाइट पर चेक करें नोटिफिकेशन, फिर करें आवेदन

    पद का नाम: फायरमैन

    पदों की संख्या: 2065

    आखिरी तारीख: 31 दिसंबर

    वेबसाइट: uppbpb.gov.in

  • ऑफिशल वेबसाइट पर चेक करें नोटिफिकेशन, फिर करें आवेदन

    संस्थान: उत्तर प्रदेश पुलिस

    पद का नाम: सिविल पुलिस व पीएसी

    पदों की संख्या: 49,568

    आखिरी तारीख: 8 दिसंबर

    वेबसाइट: prpb.gov.in


इससे पहले एग्‍जाम का नोटिफिकेशन 26 अक्‍टूबर को जारी किया गया था। इस वजह से कैंडिडेट्स को तैयारी के लिए केवल 41 दिन मिले थे। इस वजह से एग्‍जाम की डेट को आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है। इस नोटिफिकेशन के तहत राज्‍य में टीचर्स के 7729 पदों के लिए 6 लाख से अधिक कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment

Pages