- Technology and Innovation Updates

Latest Technology News on mobile phones in India. Read news on computer, apps, games, gadgets and other personal tech.Get latest Technology news from the top sources for the Indian Technology Industry.

Breaking



Thursday 6 December 2018

नई दिल्ली
Xiaomi ने भारत में अपने नए ब्रैंड पोको का पहला स्मार्टफोन Xiaomi Poco F1 इसी साल अगस्त में लॉन्च किया था। महज कुछ ही महीनों में इस फोन ने बिक्री का एक नया मुकाम हासिल कर लिया है। कंपनी का दावा है कि अब तक करीब 7 लाख Poco F1 स्मार्टफोन की बिक्री की जा चुकी है। अपने इसी सफलता को सेलिब्रेट करने के लिए कंपनी ने इस फोन को डिस्काउंट के साथ Mi.com और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराने का ऐलान किया है। आज यानी 6 दिसंबर से शुरू हुआ यह डिस्काउंट ऑफर 8 दिसंबर तक चलेगा।


जानिए, छूट के बाद कितने में मिलेगा Poco F1

शाओमी के Poco F1 के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये (डिस्काउंट के बाद 19,999 रुपये) है। वहीं इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये (डिस्काउंट के बाद 21,999 रुपये) है। फोन का 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट 30,999 रुपये (डिस्काउंट के बाद 25,999 रुपये) में उपलब्ध है। बात की जाए स्पेशल आर्मर्ड एडिशन की तो इसका 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट कीमत 30,999 रुपये (डिस्काउंट के बाद 26,999 रुपये) है। यह रोसो रेड, स्टील ब्लू और ग्रेफाइट ब्लैक कलर में आता है।

Boom! We've got 700,000 #POCOF1 users across the globe.

POCO means little in Spanish. Glad to see the POCO community has become so big globally in a matter of months. 🙏

Thank you POCO fans, more power to you!#MasterOfSpeed #GoPOCO @IndiaPOCO pic.twitter.com/ylxIACWTU5

— Manu Kumar Jain (@manukumarjain) December 5, 2018

क्या हैं खास ऑफर्स
फ्लिपकार्ट पुराने फोन पर 14,900 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है। साथ ही HDFC बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से खरीदारी कर ग्राहक 10 पर्सेंट का इंस्टेंट कैशबैक भी पा सकते हैं। इसके अलावा नो ईएमआई कॉस्ट का ऑप्शन भी मौजूद है।

This #BigShoppingDays, we have offers that will make you go crazy! #POCOF1 goes on sale starting midnight on https://t.co/DREiXV90LG and @Flipkart.

Buy here: https://t.co/yOleFJ7BVs pic.twitter.com/etHm2u0ipV

— POCO India (@IndiaPOCO) December 5, 2018

Xiaomi Poco F1 के स्पेसिफिकेशन्स
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो शाओमी के इस फोन में 6.18 इंच वाली फुलएचडी+ नॉच डिस्प्ले दी गई है। पोको एफ1 में क्वालकॉम लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए अड्रेनो 630 जीपीयू है। फोन को 6 जीबी व 8 जीबी रैम के साथ 64 जीबी/256 जीबी स्टोरेज वेरियंट में पेश किया गया था।

शाओमी का यह हैंडसेट ऐंड्रॉयड के 8.1 ओरियो पर चलता है। कैमरे की बात करें तो फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी 12 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स365 और 5 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा है। सेल्फी के शौकीन लोगों के लिए फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का हाई रेजॉलूशन कैमरा दिया गया है। कैमरे के नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000 mAh की बैटरी दी गई है जो कि क्विक चार्ज 3.0 को सपॉर्ट करती है। फोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन को ब्लैक, ब्लू और रेड तीन कलर वेरियंट्स में पेश किया गया है। कंपनी ने पोको के लिए खास तौर पर नया मीयूआई डिजाइन किया है। नए मीयूआई में पोको लॉन्चर दिया गया है।

Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment

Pages