Railway Protection Force (RPF) ने ग्रुप C और D का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस रिजल्ट को आप रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स की ऑफिशल वेबसाइट constable1.rpfonlinereg.org पर जाकर देख सकते हैं या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से भी रिजल्ट देखा जा सकता है। आपको बता दें कि इससे पहले आरपीएफ ने ग्रुप A,B और F का रिजल्ट घोषित किया था।
RPF ने 15 मार्च को ग्रुप A,B और F के कट ऑफ सूची भी जारी की थी। A,B और F का PET/PMT टेस्ट अप्रैल के पहले हफ्ते में होने की उम्मीद है वहीं ग्रुप सी और डी की लिखित परीक्षा में सफल होने वाले आवेदकों का PET/PMT टेस्ट अप्रैल महीने के तीसरे हफ्ते में आयोजित किया जाएगा। इसके ऐडमिट कार्ड भी जल्द जारी कर दिए जाएंगे। ग्रुप डी की लिखित परीक्षा में कुल 21,771 आवेदक सफल घोषित हुए हैं वहीं ग्रुप सी की लिखित परीक्षा में 27,453 आवेदक सफल हुए हैं। दोनो ग्रुप को मिलाकर कुल 49,224 अभ्यर्थियों को अगले चरण के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है।
RPF Constable Result Group C 2019 देखने के लिए यहां क्लिक करें
RPF Constable Result Group D 2019 देखने के लिए यहां क्लिक करें
इन सभी सफल आवेदकों को अप्रैल महीने के तीसरे हफ्ते में PET/PMT और DV के लिए बुलाया जाएगा। फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट यानी PET में पुरुष अभ्यर्थियों को 1600 मीटर की दौड़ 5.45 मिनट में पूरी करनी होगी वहीं महिलाओं को 800 मीटर की दौड़ 3.40 मिनट में पूरी करनी होगी। इसी तरह पुरुषों को 14 फीट लॉन्ग जंप और 4 फीट हाई जंप करनी होगी और महिला आवेदकों को 9 फीट लॉन्ग जंप और 4 फीट हाई जंप पूरी करनी होगी।
RPF ने 15 मार्च को ग्रुप A,B और F के कट ऑफ सूची भी जारी की थी। A,B और F का PET/PMT टेस्ट अप्रैल के पहले हफ्ते में होने की उम्मीद है वहीं ग्रुप सी और डी की लिखित परीक्षा में सफल होने वाले आवेदकों का PET/PMT टेस्ट अप्रैल महीने के तीसरे हफ्ते में आयोजित किया जाएगा। इसके ऐडमिट कार्ड भी जल्द जारी कर दिए जाएंगे। ग्रुप डी की लिखित परीक्षा में कुल 21,771 आवेदक सफल घोषित हुए हैं वहीं ग्रुप सी की लिखित परीक्षा में 27,453 आवेदक सफल हुए हैं। दोनो ग्रुप को मिलाकर कुल 49,224 अभ्यर्थियों को अगले चरण के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है।
RPF Constable Result Group C 2019 देखने के लिए यहां क्लिक करें
RPF Constable Result Group D 2019 देखने के लिए यहां क्लिक करें
इन सभी सफल आवेदकों को अप्रैल महीने के तीसरे हफ्ते में PET/PMT और DV के लिए बुलाया जाएगा। फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट यानी PET में पुरुष अभ्यर्थियों को 1600 मीटर की दौड़ 5.45 मिनट में पूरी करनी होगी वहीं महिलाओं को 800 मीटर की दौड़ 3.40 मिनट में पूरी करनी होगी। इसी तरह पुरुषों को 14 फीट लॉन्ग जंप और 4 फीट हाई जंप करनी होगी और महिला आवेदकों को 9 फीट लॉन्ग जंप और 4 फीट हाई जंप पूरी करनी होगी।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com
No comments:
Post a Comment