स्टाफ सिलेक्शन कमिशन ( एसएससी) कंबाइंड हायर सेकंड्री लेवल ( सीएचएसएल) टियर I एग्जाम का रिजल्ट आज जारी करेगा। ऑफिशल वेबसाइट पर उल्लेख किया गया है कि रिजल्ट जारी होने की संभावित तारीख 15 जून है। कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट कमिशन की वेबसाइट ssc.nic.in पर देख सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 4 मार्च से 28 मार्च, 2018 तक किया गया था। परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड थी और इसकी आंसरकी को कुछ दिनों पहले वेबसाइट पर अपलोड किया गया था। इस साल एग्जाम के लिए 63,49, 545 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिनमें से 26,51,962 कैंडिडेट्स ने पेपर दिया।
टियर I क्लियर करने वाले छात्र टायर II की परीक्षा देंगे जो 8 जुलाई, 2018 को होगी। आपको बता दें कि एसएससी ने लोअर डिविजन क्लर्क (एलडीसी), जुनियर सेक्रटरियट असिस्टेंट, पोस्टल असिस्टेंट, सॉर्टिंग असिस्टेंट और डेटा एंट्री ऑपरेटर के 3,259 पदों के लिए वेकंसी निकाली थी। पे स्केल 5,200 से 20,200 के रेंज में है।
यूं चेक करें अपना रिजल्ट
1. ऑफिशल वेबसाइट ssc.nic.in पर लॉग ऑन करें
2. वेबसाइट पर latest news सेक्शन में रिजल्ट का लिंक होगा। उस पर क्लिक करें
3. प्रदत्त फील्ड्स में जरूरी डिटेल्स डालें और सबमिट कर दें
4. आपका रिजल्ट स्क्रीन पर डिस्पले हो जाएगा
5. रिजल्ट को डाउनलोड कर लें और भविष्य में इस्तेमाल के लिए प्रिंट आउट ले लें
एसएससी मॉक टेस्ट का यहां कराएं रजिस्ट्रेशन
SSC CHSL 2018: चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया के तीन चरण हैं। पहला चरण कंप्यूटर आधारित परीक्षा का था। यह पेपर 200 मार्क्स का था जिसमें हर गलत जवाब के लिए 0.5 नेगेटिव मार्क्स था। दूसरे चरण में 100 अंकों का डिस्क्रिप्टिव पेपर होगा। पेन और पेपर मोड में इस परीक्षा की अवधि एक घंटे होगी। टियर II की परीक्षा में 200-250 शब्दों में एक लेख और 150-200 शब्दों में एक पत्र/आवेदन लिखना होगा। इसमें कम से कम क्वॉलिफाइंग मार्क्स 33 फीसदी होगा। टियर I और टियर II के मार्क्स को मिलाकर मेरिट तैयार की जाएगी।दूसरे राउंड में क्लियर होने वाले कैंडिडेट्स तीसरे स्टेज के टेस्ट में बैठेंग जहां उनका स्किल टेस्ट या टाइपिंग टेस्ट होगा।
टियर I क्लियर करने वाले छात्र टायर II की परीक्षा देंगे जो 8 जुलाई, 2018 को होगी। आपको बता दें कि एसएससी ने लोअर डिविजन क्लर्क (एलडीसी), जुनियर सेक्रटरियट असिस्टेंट, पोस्टल असिस्टेंट, सॉर्टिंग असिस्टेंट और डेटा एंट्री ऑपरेटर के 3,259 पदों के लिए वेकंसी निकाली थी। पे स्केल 5,200 से 20,200 के रेंज में है।
यूं चेक करें अपना रिजल्ट
1. ऑफिशल वेबसाइट ssc.nic.in पर लॉग ऑन करें
2. वेबसाइट पर latest news सेक्शन में रिजल्ट का लिंक होगा। उस पर क्लिक करें
3. प्रदत्त फील्ड्स में जरूरी डिटेल्स डालें और सबमिट कर दें
4. आपका रिजल्ट स्क्रीन पर डिस्पले हो जाएगा
5. रिजल्ट को डाउनलोड कर लें और भविष्य में इस्तेमाल के लिए प्रिंट आउट ले लें
एसएससी मॉक टेस्ट का यहां कराएं रजिस्ट्रेशन
SSC CHSL 2018: चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया के तीन चरण हैं। पहला चरण कंप्यूटर आधारित परीक्षा का था। यह पेपर 200 मार्क्स का था जिसमें हर गलत जवाब के लिए 0.5 नेगेटिव मार्क्स था। दूसरे चरण में 100 अंकों का डिस्क्रिप्टिव पेपर होगा। पेन और पेपर मोड में इस परीक्षा की अवधि एक घंटे होगी। टियर II की परीक्षा में 200-250 शब्दों में एक लेख और 150-200 शब्दों में एक पत्र/आवेदन लिखना होगा। इसमें कम से कम क्वॉलिफाइंग मार्क्स 33 फीसदी होगा। टियर I और टियर II के मार्क्स को मिलाकर मेरिट तैयार की जाएगी।दूसरे राउंड में क्लियर होने वाले कैंडिडेट्स तीसरे स्टेज के टेस्ट में बैठेंग जहां उनका स्किल टेस्ट या टाइपिंग टेस्ट होगा।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com
No comments:
Post a Comment