भारतीय संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने शुक्रवार को अपनी फाइबर टु होम सर्विस भारत फाइबर लॉन्च कर दी। इस प्लान से BSNL रिलायंस जियो और भारती एयरटेल को कड़ी चुनौती देगा। इस प्लान में यूजर को 35GB डेटा प्रतिदिन ऑफर कर रहा है । BSNL की इस सर्विस में यूजर को 1.1 रुपये प्रति GB खर्च आएगा। कंपनी ने यह प्लान उस वक्त लॉन्च किया है जब जियो देश के 1400 शहरों में अपनी GigaFiber सर्विस की टेस्टिंग कर रहा है।
CFA के डायरेक्टर विवेक बंसल ने कहा, 'हमें इस बात का एहसास है कि मौजूदा वक्त में लोग सुपरफास्ट इंटरनेट की डिमांड कर रहे हैं। अब लोगों के पास पहले से ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स हैं। हमें भारत फाइबर सर्विस की लॉन्चिंग की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। यह एक अफोर्डेबल सर्विस है साथ ही यह यूजर की डेटा डिमांड को पूरा कर सकेगी।'
ऑनलाइन पोर्टल से कर सकते हैं बुकिंग
कंपनी ने इस सर्विस के लिए बुकिंग अपने ऑनलाइन पोर्टल से शुरु की है। बंसल ने इस मौके पर कहा 'हमारी तकनीक देश की सबसे बेहतर सर्विस में से एक है और इसके जरिए हम डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करना चाहते हैं।' उन्होंने आगे कहा बीएसएनल ने अपने बिलिंग सिस्टम में पारदर्शिता बरकरार रखी है। हम यूजर्स के लिए लगातार सिक्योरिटी एडवाइजरी जारी करते रहते हैं। उन्होंने आगे कहा, 'ग्राहक की संतुष्टि और लॉयल्टी ही हमारी थीम रही जिसके आधार पर हम काम करते हैं जिसका रिजल्ट अब हमें दिख रहा है।'
आपको बता दें BSNL ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए 98 रुपये का प्लान लॉन्च किया है। Reliance Jio के 98 रुपये वाले प्लान में वॉइस कॉलिंग, डेटा और SMS बेनेफिट्स मिलते हैं। BSNL के प्लान में कोई कॉलिंग और SMS बेनेफिट्स नहीं हैं। हालांकि, 1.5GB डेली डेटा देने वाला यह प्लान इस कीमत पर उपलब्ध सबसे आकर्षक प्लान में से एक है। BSNL अपने इस प्लान में प्रति GB डेटा सिर्फ 1.5 रुपये में दे रही है।
रिलायंस जियो ने सितंबर 2016 में टेलिकॉम इंडस्ट्री में एंट्री कर मोबाइल सर्विसेज़ में प्राइस वॉर शुरु किया था। अब मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली यह कंपनी ब्रॉडबैंड मार्केट में आने को तैयार है। भारती एयरटेल भी एक बार फिर रिलायंस जियो की फाइबर-टू-द-होम (एफटीटीएच) सर्विसेज़ को टक्कर देने की तैयारी कर रही है। लेकिन आने वाले महीनों में ब्रॉडबैंड सर्विसेज़ का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए बड़े ऑफर्स की बौछार हो सकती है। जानें रिलायंस जियो के एफटीटीएच सर्विस से जुड़ी नौ बड़ी बातें और क्या है एयरटेल की तैयारी ब्रॉडबैंड वॉर को लेकर।
इस मामले से जुड़े एक सूत्र ने इकनॉमिक टाइम्स को बताया कि पेरेंट कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज़ की सालाना जनरल मीटिंग में 5 जुलाई को जियो अपनी होम ब्रॉडबैंड सर्विस का ऐलान कर सकती है।
रिलायंस जियो ग्राहकों को लॉन्च के साथ ही तेज ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी के लिए 100Mbps स्पीड और बहुत सारे मुफ्त डेटा को देने की तैयारी कर रही है।
खबर है कि ब्रॉडबैंड स्पीड के साथ, रिलायंस जियो यूजर्स को वीओआईपी (वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल) अनलिमिटेड विडिोज़ और वॉयस कॉल देने की तैयारी में है। ये सभी सुविधाएं 1,000 रुपये से 1,500 रुपये महीने के प्लान में मिलेंगी।
बता दें कि जियो पहले ही कई शहरों में अपनी ब्रॉडबैंड सर्विस की टेस्टिंग कर रही है। कंपनी मोबाइल फोन वाली रणनीति अपनाते हुए, ग्राहकों को लुभाने के लिए मुफ्त फ्रीबीज़ दे सकती है।
सुनील मित्तल के मालिकाना हक वाली भारती एयरटेल भी जियो के कमर्शल रोलआइट से पहले अपनी वायर्ड ब्रॉडबैंड सर्विस को तेजी से बढ़ा रही है। एयरटेल के एक सीनियर एग्जिक्युटिव ने बताया, 'हम होम ब्रॉडबैंड स्पेस पर पूरी नजर रखे हुए हैं। हम इनोवेशन के साथ ही इन्वेस्टमेंट भी कर रहे हैं। हमारी कोशिश होगी कि हम सर्विस और चार्ज के स्तर पर मुकाबले में बने रह सकें।'
एयरटेल अपने 2.5 मिलियन होम ब्रॉडबैंड कस्टमर बेस को बरक़रार रखने के लिए आकर्षक कीमतों पर नए ऑफर्स लाने की तैयारी में है। कंपनी ने हाल ही में छह महीने और 1 साल वाले होम ब्रॉडबैंड पैक्स में 15 से 20 प्रतिशत तक कटौती का ऐलान किया।
एयरटेल के होम ब्रॉडबैंड सब्सक्राइबर्स को न केवल डिस्काउंट मिल सकता है, बल्कि कंपनी के होम प्लैटफॉर्म के तहत कंपनी की सभी सर्विसेज़ पोर्टफोलियो का फायदा भी मिलेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जल्द यह सेवा देशभर में उपलब्ध होगी।
डिजिटल होम प्लैटफॉर्म के तहत, कस्टमर्स एयरटेल पोस्टपेड मोबाइल और डिजिटल टीवी कनेक्शंस को अपने हाई-स्पीड होम ब्रॉडबैंड पैक्स के साथ बंडल कर पाएंगे। इसके अलावा उनके बिल भी एक होंगे।
एयरटेल ने जियो की ब्रॉडबैंड सर्विस लॉन्च होने से पहले ही अपने प्लान के रेट्स कम कर दिए हैं और डेटा बढ़ा दिया है। इससे कंपनी के होम सर्विसेज़ रेवेन्यू पर करीब 11 प्रतिशत का असर पड़ा है।
Instagram Reach in 2020 | Working Method
ReplyDeletegreat initiative by BSNL india. Thankyou! for bringing this article on your page.