- Technology and Innovation Updates

Latest Technology News on mobile phones in India. Read news on computer, apps, games, gadgets and other personal tech.Get latest Technology news from the top sources for the Indian Technology Industry.

Breaking



Monday, 14 January 2019

नई दिल्ली
मोबाइल फोन में अक्सर ऐसे मेसेज आते हैं, जिनमें बहुत कम कीमत पर प्रॉडक्ट्स देने का दावा किया जाता है। कुछ ऐसा ही वाकया चीन की मोबाइल कंपनी शाओमी (Xiaomi) के साथ हुआ है। एक टेक्स्ट मेसेज तेजी से सर्कुलेट हो रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि आप 13,999 रुपये बेस प्राइस वाले Xiaomi Redmi Note 6 Pro को सिर्फ 11 रुपये में खरीद सकते हैं।


कुछ इस तरह है सर्कुलेट हो रहा मेसेज
जो मेसेज सर्कुलेट हो रहा है; वह कुछ इस तरह है, 'बधाई हो, प्रिय ग्राहक! केवल आपको शाओमी का स्पेशल ऑफर मिला है, जिसमें आप Redmi Note6 Pro को सिर्फ 11 रुपये में खरीद सकते हैं। जल्दी क्लिक करें।' मेसेज में एक लिंक भी दी गई है। इसके अलावा, यह मेसेज बिलकुल सही लगे, इसके लिए इसमें सेंडर (मेसेज भेजने वाले का नाम) का नाम 'HP-MISALE'दिया गया है।

शाओमी ने इसे बताया फर्जी मेसेज
@jatanagarwal16 नाम वाले ट्विटर यूजर ने इस मेसेज को स्पॉट किया है। उन्होंने इस मेसेज का स्क्रीनशॉट ट्वीट किया है। इस ट्वीट पर शाओमी के ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट मनु कुमार जैन ने लिखा है, 'यह एक फर्जी मेसेज है। ऐसे मेसेज पर भरोसा न करें।' ऑफिशल Mi India सपॉर्ट हैंडल ने भी यूजर के ट्वीट पर जवाब दिया है। उन्होंने एक पोस्ट डाली है। इस पोस्ट में लिखा है, 'हम सूचित करना चाहेंगे कि शाओमी की तरफ से ऐसी कोई कॉल/ई-मेल/मेसेज नहीं किया गया है। हमारा आपसे आग्रह है कि जब आपको ऐसे संदेहास्पद मेसेज मिलें तो सतर्कता बरतें।'

This is fake! Please do NOT believe such msgs. https://t.co/a3I9DHYXZu

— Manu Kumar Jain (@manukumarjain) 1547383798000

पिछले साल नवंबर में लॉन्च हुआ था Redmi Note 6 Pro
4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले Xiaomi Redmi Note 6 Pro की कीमत 13,999 रुपये है। जबकि 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है। यह फोन फिलहाल ब्लैक, ब्लू, रेड और रोज गोल्ड कलर में आ रहा है। यह स्मार्टफोन पिछले साल नवंबर में लॉन्च हुआ था। इस स्मार्टफोन में 6.26 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले, ओक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर है।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment

Pages